दिशा भटक रहे बच्चों पर अंकुश लगाने के लिए सदगुरू जरूरी है : आचार्य सूरत सिंह अमृते
गौरव सरवारिया आगर मालवा की धान मंडी में मे चल रहे चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मे दूसरे दिन सैकड़ो लोग परिवार सहित सामिल हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि ने विशेष पूजन देवावाहन के बाद शांतिकुंज हरिद्वार से आए कथा व्यास श्री सूरत सिंह अमृते जी से आशीर्वाद लिया और यज्ञ पश्चात श्रीमद्भागवत प्रज्ञा पुराण कथा का वर्णन करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आए कथा व्यास सूरत सिंह अमृते जी ने गृहस्थ आश्रम के संबंध मे बताया कि गृहस्थ धर्म धन्य है।
इसी गृहस्थ मे से इंजीनियर, डाक्टर और साधू संत भी निकलते लेकिन आज आध्यात्मिक ज्ञान नहीं होने के वजह से परिवारिक जीवन मे निराशा ज्यादा देखने को मिलती हैं घर टूट रहे है बच्चे माता पिता की बात नही मानते बच्चे उच्श्रंखल हो रहे हैं संस्कार नष्ट हो रहे है।लोग शिक्षा तो दिलवा रहे है परन्तु संस्कार नही दे पा रहे हैं ।कथा व्यास ने बताया कि कभी एक मां ने छोटी से गलती की थी तो उनका बेटा चक्रव्यूह मे फंसकर मारा गया था। आज भी वही गलती माताए बहिने कर रही है। अधिकांश घरों मे माता पिता दुखी दिखाई देते है। स्वर्ग जैसी धरा मे वृद्धा आश्रमों में घर के बुर्जगों को ढकेला जा रहा है। जिसका मुख्य कारण माता पिता ने बच्चो को धन कमाकर दिया लेकिन संस्कार नही दे पाए। दहेज का दानव न जाने कितनी हमारी बेटियों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहा है। ॠषियों ने 16 संस्कार की परम्परा बनाई है संस्कार विहीन समाज के बच्चे ठीक उसी तरह होते है जैसे बगैर न्यू के मकान, कब गिर जाए उस पर भरोसा नही किया जा सकता है। कथा व्यास ने कहा कि भटकते हुए बच्चे पर अंकुश लगाने के लिए सद्गुरू की आवश्यकता है ।
उन्होंने बताया कि कल सारे संस्कार निशुल्क कराए जाएंगे और उसी के साथ कल शाम 5 बजे से विशेष युवाओं के लिए कथा होगी हमारे बच्चे नशा मुक्त कैसे हो और कैसे मानव से महामानव बने इसके लिए ठीक 5 बजे सभी नगर के भाई बहन अपने युवा बच्चों बच्चियों को जरूर लेकर के आए। आज के पूजन में देव मंच पर दिनेश खंडेलवाल , बाबुलालजी गवली सर्वोत्तो भद्रमंडल पर आर सी शर्मा, ओमप्रकाश त्रिवेदी, मनोहर टेलर, ज्ञानेश सोनी अनिल अग्रवाल तथा तत्ववेदी पर दौलतराम पालीवाल , जुगलकिशोर सोनी,अजयजैन शिवनारायण मेवाड़ा ने किया।
पूरे कार्यक्रम में गायत्री परिवार के निष्ठावान कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से समर्पण के साथ कार्य कर रहे है।
प्रज्ञा कुंज आमला के समयदानी राधेश्याम गामी , सरदार सिंह, रामेश्वर रावटीया, नारायण सिंह , छतर सिंह शिवनारायण सोनी , आर सी शर्मा, सत्यनारायण सोनी, नंदकिशोर पाटीदार एवं ट्रस्टियों ने अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ में भाग लेने की अपील की है।
0 Comments