भाजपा जिलाध्यक्ष व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जनहित के मुद्दों पर पत्रकारों ने कराया ध्यानाकर्षण
गौरव सरवारिया
आगर-मालवा गुरूवार को यूनिक प्रेस क्लब एसोसिएशन के बैनरतले जिले के पत्रकारों ने भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय तथा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने जनहित के मुद्दों पर ध्यानाकर्षित कराते हुए बताया कि जिला बने करीब 11 वर्ष से अधिक समय हो चुका है पर आज भी जिले के कई विभागो में विभाग प्रमुख के पद रिक्त है। कई कार्यालय में मानव संसाधन का अभाव है। जनहित में शासन स्तर पर पत्राचार कर इस गंभीर समस्या का निराकरण करवाया जाए ताकी आमलोगो के काम समुचित रूप से समय पर हो सके।
संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में कक्ष सूची प्रदर्शित न होने से आमलोग कार्यालय में भटकते रहते है। कार्यालय प्रवेश द्वार के समीप कक्ष सूची प्रदर्शित कराई जाए। पत्रकारों ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि देखा जा रहा है कि पुलिस द्वारा पत्रकारों के खिलाफ बगैर उचित जांच प्रक्रिया पूर्ण किए प्रकरण दर्ज कर दिया जाता है। पत्रकार के विरूद्ध प्राप्त शिकायत पर समुचित जांच कराई जाए। उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर आमला के समीप बने टोल नाके पर पत्रकारों के साथ की जाने वाली बद्सलुकी के संबंध में कठोर कार्रवाई हो।
जिला मुख्यालय से निकल रहे हाईवे के प्रमुख चौराहो पर संभावित हादसो को दृष्टिगत रखते हुए ट्राफिक सिग्नल स्थापित करवाने की पहल की जाए। जिला मुख्यालय पर पत्रकार भवन महती आवश्यकता बन चुका है। किसी भी रिक्त शासकीय भवन को पत्रकार गतिविधि के लिए आवंटित किया जाए। शासन के नियमानुसार प्रशासन एवं पत्रकारो की त्रेमासिक बैठक समय-समय पर होती रहे। कलेक्टर द्वारा पत्रकारों के ज्ञापन के उपरांत बैठक कक्ष में विस्तृत चर्चा कर समुचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने सरकार स्तर पर समस्याओं से अवगत कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धीरप हाड़ा,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रहमान कुरैशी,जिला कोषाध्यक्ष गिरीश सक्सेना, जिला संयोजक दुर्गेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कारपेंटर, जिला संयोजक महेश शर्मा जिला सचिव देवेन्द्र जोशी,सुसनेर ब्लाक अध्यक्ष मुकेश हरदेनिया, बड़ोद ब्लाक अध्यक्ष शाबिर शेख, भुपेन्द्र शर्मा, अर्श कुरैशी, रियाज उद्दीन फारूकी, हनीफ खान दशरथ सिंह, रितेश खंडेलवाल,ओमप्रकाश सूर्यवंशी, राहुल किथोदिया ,दिनेश जैन मनीष परिहार गिरिराज बंजरिया पंडित भवानी शंकर व्यास,शेरू खान, गौरव सरवारिया सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
0 Comments