जिला मुख्यालय पर किसानों ने पानी की समस्याओ एवं अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
आगर मालवा : में 27 मार्च गुरुवार को किसानों सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को आगर की पुरानी कृषि उपज मंडी से बड़ी संख्या में एकत्रित हुए किसानों ने रैली निकाली। 75 से अधिक गांवों में सिंचाई के लिए पानी की गंभीर समस्या है। किसानों की फसल पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।
आपको बता दें कि किसानों ने कुंडालिया डेम या अन्य विकल्पों से सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था की मांग की है। रैली के बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर आरपी वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पानी की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। पानी की कमी से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
अपर कलेक्टर ने दिया आश्वासन
अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने कहा कि किसानों ने सिंचाई को लेकर आ रही समस्या से संबंधित एक ज्ञापन दिया है, जिसे शासन तक पहुंचाया जाएगा, जल्द ही किसानों की समस्या हल करने के प्रयास किए जाएंगे।
0 Comments