आजीवन सहयोग निधि सहित अनेक विषयों पर हुई चर्चा अटल जी के जन शताब्दी वर्ष के में विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
गौरव सरवारिया आगर मालवा : भारतीय जनता पार्टी जिला की कामकाजी बैठक कम्पनी गार्डन में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मधु गेहलोत, दिलीप सकलेचा, गोविन्द सिंह बरखेडी, चिंतामन राठौर, करणसिंह यादव, कैलाश गवली,पुर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार आदि मंचासीन उपस्थित थे। व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने की। अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह चौहान, राजेश आर्य, प्रेम यादव, सज्जनसिंह, भवंरसिंह, मेरबानसिंह, सुरेंद्र सिंह परिहार,बजरंग पाटीदार, अरविंद आर्य, लक्ष्मीनारायण राजपूत, मोहनलाल नागर ने किया। बैठक की।
अध्यक्षता करते हुए मालवीय ने बताया कि आगामी 11 फरवरी को पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि से शुरू होने वाले आजीवन सहयोग निधि की जानकारी देते हुए कहा कि सभी भाजपा जन प्रत्येक कार्यकर्ताओं के घर घर तक पहुंचे और उनकी आजीवन सहयोग निधि का संचय कर पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करें। इस हेतु उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से दो दो नाम लेकर प्रभारी व सह प्रभारी की घोषणा की गई।
व भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री न देंभारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी अवसर पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक मधु गेहलोत ने भी संबोधित किया। इस दौरान अपेक्षित पदाधिकारियों उपस्थित थे। बैठक का संचालन महामंत्री कैलाश कुंभकार ने किया व आभार जिला उपाध्यक्ष भेरुसिंह चौहान ने माना। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कारपेंटर ने दी।इसके बाद भाजपा वरिष्ठ नेता रमेशचंद्र मित्तल, श्रीमति गोयल का दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments