आगर जिले में पहली बार हुआ मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन, नवजीवन हॉस्पिटल में किया सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के दिमाग का ऑपरेशन Successful brain operation done for the first time in Agar district,

आगर जिले में पहली बार हुआ मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन, नवजीवन हॉस्पिटल में किया सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के दिमाग का ऑपरेशन Successful brain operation done for the first time in Agar district,


गौरव सरवारिया- आगर मालवा। आगर जिले में संभवत पहली बार स्वास्थ्य सेवाओं इतनी सफल होती दिखाई दे रही है, एक समय में जिले की हालत थी कि अगर कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित रहता हो तो उसे अच्छे स्वास्थ्य के लिए उज्जैन या इंदौर जाना पड़ता था। लेकिन इंदौर या उज्जैन के तर्ज पर दी जाने वाली स्वस्थ सेवाएं आगर जिले में देखने को मिल रही हैं जहां पर मस्तिष्क का भी सफल ऑपरेशन देखने को मिला है, जहां पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के दिमाग का ऑपरेशन किया गया और वह पूरी तरह से सुरक्षित है यह आगर जिले के लिए गौरव का विषय है जहां पर ऐसे ऑपरेशन भी सफल हो रहे हैं।


जी हां हम बात कर रहे हैं आगर जिला मुख्यालय पर स्थित नवजीवन हॉस्पिटल नवजीवन की जहां पर सड़क दुर्घटना में भगवान सिंह पिता कनीराम उम्र 55 वर्ष निवासी भीमपुर को मस्तिष्क में चोट के कारण रक्त जमाव हो गया था। जमाव रक्त को बिना मस्तिष्क के ऑपरेशन से बाहर निकलना संभव नहीं था और यह एक बहुत बड़ा खतरा भी था। भगवान सिंह के पुत्र तूफान सिंह द्वारा उन्हें नवजीवन हॉस्पिटल आगर में भर्ती कराया गया, जहां पर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन रावल की देख रख में एवं इंदौर के न्यूरो सर्जन डॉक्टर आलोक गंगराड़े द्वारा आगर के नवजीवन हॉस्पिटल में ही सफल ऑपरेशन किया गया। 


ऑपरेशन के सफल होने के उपरांत मरीज एवं परिजन संतुष्ट होकर डॉक्टरों को धन्यवाद दिया गया, अस्पताल संचालक हिमांशु पाठक ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से नवजीवन हॉस्पिटल ने अनेक जटिल ऑपरेशन, जटिल प्रसव एवं गंभीर हृदय रोगियों के लिए चिकित्सा कर सफलता के नए मापदंड स्थापित किए है। इस प्रकार का सफल ऑपरेशन जिले के लिए गौरव का विषय है।


Post a Comment

0 Comments