हर्षोल्लास एवं राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा
पत्रकार गौरव सरवारिया आगर-मालवा : 13 जनवरी गणतंत्र दिवस जिले में गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास एवं राष्ट्रभक्ति के साथ मनाये जाने हेतु कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पूर्व तैयारीयों की बैठक लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरबडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओें एवं शासकीय कार्यालय में गरीमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरिया निकाली जाए। राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय ध्वज संहिता का पालन करें, तिरंगा झंडा साफ-सुथरा हो तथा कटा फटा नहीं हो। साथ ही देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृति कार्यक्रम भी स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाए। गणतंत्र दिवस पर्व पर शासकीय कार्यालयों, ऐतिहासिक महत्व की स्मारकों पर आकर्षक रोशनी की जाए।
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह हेतु पुलिस परेड ग्राउंड पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली परेड की अच्छे से रिहर्सल करवाई जाए, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु विद्यालयों का चयन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पीटी प्रदर्शन में भाग लेने वाले बच्चों को अच्छे से अभ्यास करवाया जाए, सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम देशभक्ति गीतों से परिपूर्ण हो। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों एवं बदलते मध्य प्रदेश की थीम पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल, यातायात, विद्युत, साउंड आदि की व्यवस्था हेतु नगर पालिका आगर सीएमओ, विद्युत व यातायात विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वर्षभर में शासकीय सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को मुख्य समारोह में सम्मानित करवाने हेतु उनके नाम विभाग प्रमुख 20 जनवरी तक सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध करवाएं।
0 Comments