प्रेस क्लब अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया हुई संपन्न, धीरप सिंह हाड़ा हुए निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत Election process of Press Club President completed, Dhirap Singh Hada nominated unopposed as President

प्रेस क्लब अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया हुई संपन्न, धीरप सिंह हाड़ा हुए निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत 

प्रेस क्लब अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया हुई संपन्न, धीरप सिंह हाड़ा हुए निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत Election process of Press Club President completed, Dhirap Singh Hada nominated unopposed as President

गौरव सरवारिया आगर मालवा  जिला मुख्यालय स्थित विश्राम भवन पर प्रेस क्लब आगर के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए के समस्त सदस्य एकत्रित हुए। जिसमें समस्त सदस्यों के द्वारा विचार विमर्श किया गया। इसके पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभिक की गई। जिसमें निर्वाचन के लिए एकमात्र उम्मीदवार धीरप सिंह हाड़ा आगे आए। एकमात्र उम्मीदवार होने पर प्रेस क्लब के समस्त सदस्यों के द्वारा निर्विरोध रूप से धीरप सिंह हाड़ा को अध्यक्ष चुनने के लिए सर्व सहमति हुई व धीरप सिंह हाड़ा निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत हुए। समस्त सदस्यों के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष को पुष्प माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा समस्त सदस्यों को अस्वस्थ किया गया वह प्रेस क्लब के हित में अपने कार्यकाल के दौरान निस्वार्थ भाव व पूरी निष्ठा से आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी गई। इस अवसर पर गिरीश सक्सेना, रहमान कुरैशी, नजीर अहमद, भागीरथ देवड़ा, महेंद्र परमार, राजेश शर्मा, अशोक नाहर, सादिक अली, दिलीप जैन, दिलीप कारपेंटर, अशोक गुर्जर, संदीप सोनी, अर्श अहमद कुरैशी, देवेंद्र जोशी, राजकुमार सूर्यवंशी, श्रीकांत माहेश्वरी, अनिल शर्मा, दशरथ सिंह चौहान, सतीश घावरी, राहुल किथोदिया, विजय बागड़ी, रिजवान खान, बहादुर सिंह, गौरव सरवारिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments