पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 684 बल्क लीटर अवैध शराब मय वाहन के जप्त कुल कीमती 94 लाख 38 हजार 2 आरोपी गिरफ्तार Police takes major action against drugs, 684 bulk liters of illegal liquor seized from vehicle

पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 684 बल्क लीटर अवैध शराब मय वाहन  के जप्त कुल कीमती 94 लाख 38 हजार 2 आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 684 बल्क लीटर अवैध शराब मय वाहन  के जप्त कुल कीमती 94 लाख 38 हजार 2 आरोपी गिरफ्तार Police takes major action against drugs, 684 bulk liters of illegal liquor seized from vehicle

मध्य प्रदेश : आगर मालवा  पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल मालवीय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उज्जैन-कोटा राजमार्ग पर बड़ी सफलता हासिल की।

घटना का विवरण 

दिनांक 21/01/2025 को रात्रि करीब 10:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक MH-15-HH-4822) इंदौर से कोटा की ओर जा रही है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने की नाकाबंदी 

सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस टीम ने थाने के सामने नाकाबंदी की मुखबिर द्वारा बताये गए वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें वाहन चालक का नाम पता पूछने पर जयेश पिता दत्ताराम शिंदे (निवासी संतोषी पाड़ा, आशागढ़, पालघर, महाराष्ट्र) और उसका साथी राजेश पिता वासु कोदया (निवासी वाकी मुसलपाड़ा, पालघर, महाराष्ट्र) का होना बताया। वाहन की तलाशी के दौरान, CRAZY COCK (AGED IN DOUBLE OAK) ब्रांड की 58 पेटियाँ (696 बोतल, 522 लीटर) और CRAZY COCK (DHUA THE PEATED ONE) ब्रांड की 18 पेटियाँ (216 बोतल, 162 लीटर) शराब पाई गई। 

अवैध शराब का उक्त वाहन में परिवहन करने का लायसेंस आदि के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए । पुलिस द्वारा आरोपीयों के कब्जे से अवैध शराब, वाहन व अन्य सामग्री विधिवत जप्त की गई, आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया एवं मौके पर ही संपूर्ण कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध शराब के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन के संबंध में आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments