राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के विद्यार्थियों का संभाग स्तर पर हुआ चयनStudents of Government Polytechnic College were selected at the divisional level in the National Youth Festival competition.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के विद्यार्थियों का संभाग स्तर पर हुआ चयन

राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के विद्यार्थियों का संभाग स्तर पर हुआ चयनStudents of Government Polytechnic College were selected at the divisional level in the National Youth Festival competition.

आगर-मालवा 26 दिसम्बर/ 28 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के आपसी समन्वय द्वारा श्री संस्कार अकैडमी आगर मालवा में किया गया जिसमें जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा के विद्यार्थियों ने बहुत ही शानदार बधाई नृत्य प्रस्तुत किया यह बधाई एक बुंदेलखंड का नृत्य । यह नृत्य विवाह ,दिवाली, नवरात्रि ,अनाज की कटाई ,बच्चों के जन्म और अन्य उत्सवों पर किया जाता है जिसमें स्त्री पुरुष भगवान के समक्ष अपना आभार प्रकट करते हैं। संस्था प्राचार्य डॉ. हितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस बधाई नृत्य को तैयार करने में संस्था से डॉ. मनीषा शर्मा, रीना राजावत, मेघा जायसवाल, अदिति गुप्ता, शीतल जैन ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस बधाई नृत्य में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से दिव्याश्री चंद्रावत, केशवी परमार, पूजा राठौर, नित्या दीक्षित, पायल आर्य, शिवम चौहान, भविष्य शर्मा, सुमित सूर्यवंशी, आयान खान, अंशुल सिलोरिया के समूह ने बधाई नृत्य प्रस्तुत करते हुए 28 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके अतिरिक्त विज्ञान मॉडल एकल प्रतियोगिता मे कंप्यूटर साइंस की छात्रा कल्पना गवली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, विज्ञान मॉडल समूह प्रतियोगिता में निश्चय पाटीदार, राहुल शर्मा, नागेश्वर, रंजीत प्रजापति के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के द्वारा पुरस्कृत किया गया । जिला स्तर पर चयनित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के विद्यार्थी संभाग स्तर पर शासकीय माधव महाविद्यालय उज्जैन में संभाग स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments