पत्रकार गौरव सरवारिया
अटलजी की जन्म शताब्दी एवं वीर बाल दिवस पर प्रत्येक मंडल के बूथों में होंगे कार्यक्रम Programs will be organized in the booths of each division on the birth centenary of Atal ji and Veer Bal Diwasजिला पदाधिकारियों की बैठक कम्पनी गार्डन परिसर में संपन्न।
आगर मालवा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर के नेतृत्व में कम्पनी गार्डन परिसर में आयोजित जिला पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नीबाई चौहान, जिला महामंत्री ओम मालवीय आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष मनीष सौंलकी,पवन वेदिया,रेखा यादव ने किया।जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 25 दिसंबर जन्म जयंती को पूरे देश में “सुशासन दिवस” के रूप मनाते हैं। तत्पश्चात 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर जिला के प्रत्येक बूथ, मंडल व जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। और 29 दिसंबर को मन की बात का कार्यक्रम बूथ स्तर तक मनाया जाए। श्री राठौर ने कहा कि आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम सभी मंडलों के प्रत्येक बूथों पर होगा। श्री राठौर ने अटलजी की जन्म शताब्दी कार्यक्रम के लिए
बैठक में जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने जिला के सभी मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्षों का कम्पनी गार्डन में भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। बैठक में सोमवार सभी मंडलों की बैठक तय किया गया। साथ मंडल प्रभारियों की घोषणा की गई।
इस अवसर पर मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश परमार, शिवनारायण भिलाला, प्रवेश गुप्ता ,भेरूसिंह चौहान,बंटी ऊंटवाल, कालुसिंह,मुकेश लोढा,गिरजाशंकर राठौर, लक्ष्मीनारायण राजपूत,अर्चना जोशी,वंदना शर्मा,जिला पंचायत सदस्य सुरेश व्यास, मुकेश केलकर, अशोक प्रजापत,मोहनलाल नागर, पर्वतलाल गुहाटिया,जितेन्द्र सिंह चौहान, रामप्रसाद मेवाडा सहित मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व जिले के पदाधिकारी उपस्थित है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ गजेन्द्र सिंह चंद्रावत ने किया व आभार जिला उपाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान ने माना। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।
0 Comments