रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ी कोयला लोड मालगाड़ी के डिब्बे से निकला धुआं, लोगों की सजगता से बचा हादसा Smoke came out from the compartment of coal loaded goods train parked on the railway platform, accident was avoided due to alertness of people

रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ी कोयला लोड मालगाड़ी के डिब्बे से निकला धुआं, लोगों की सजगता से बचा हादसा Smoke came out from the compartment of coal loaded goods train parked on the railway platform, accident was avoided due to alertness of people


रे
लवे प्लेटफॉर्म पर खड़ी कोयला लोड मालगाड़ी के डिब्बे से निकला धुआं, लोगों की सजगता से बचा हादसा Smoke came out from the compartment of coal loaded goods train parked on the railway platform, accident was avoided due to alertness of people

मध्य प्रदेश : शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक धुआं निकलने लगा। ये नजारा देख रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पूरा अमला मौके पर पहुंचा और डिब्बे में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मालगाड़ी में कोयला लोड था।जानकारी के अनुसार कोरबा से कोयला लोड कर मालगाड़ी राजस्थान की ओर जा रही थी। तभी शहडोल रेलवे स्टेशन में मंगलवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर कोयला लोड मालगाड़ी पहुंची। तभी उसके एक डिब्बा क्रमांक 221224 से धुआं निकल रहा था। स्टेशन में खड़े यात्रियों ने धुआं निकलते देखा और इसकी जानकारी लोगों को दी। इसके बाद वहां हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी लगते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य किया गया।


सहायक जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने इस संबंध में बताया कि मंगलवार की सुबह शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी मालगाड़ी के एक डिब्बे से धुआं निकालने लगा। डिब्बे में कोयला लोड था। कोयला लोड मालगाड़ी कोरबा से राजस्थान जा रही थी। घटना की जानकारी प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़े यात्रियों ने रेल प्रबंधन को दी थी। जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका की फायर टीम के साथ रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई हताहथ नहीं हुआ है और इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कुछ देर के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। मामले की जांच के निर्देश अधिकारियों ने दिए है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या अन्य कोई वजह है। इस मामले की जांच होगी। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आग लगने का कारण क्या था। अब स्थिति सामान्य है। कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments