आगर कृषि उपज मंडी में हुआ भव्य आयोजन, हेलिकॉप्टर से पहुंचे बेटा, बहु सहित परिवार।
आगर मालवा विधायक मधु गेहलोत ने आज गुरुवार को इतिहास रचते हुए अपने खर्च से 61 बालिकाओं का विवाह करवाया। स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में आगर विधानसभा के प्रत्येक मतदाताओं को निमंत्रण दिया गया है। विधायक मधु गेहलोत के पुत्र लक्की सिंह के विवाह के अवसर पर विधायक ने 61 निर्धन परिवार की बालिकाओं का भी कन्यादान किया। सभी बालिकाओं को उपहार में विधायक की ओर से गृहस्थी का संपूर्ण सामान जैसे फ्रिज, कलर टीवी, सोफा, अलमारी और बर्तन सहित अन्य जरूरी सामान भेंट किए। यहां कन्याओं के विवाह में आए सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर विधायक मधु गहलोत ने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें 61 बहनों का बड़ा भाई बनकर उनका कन्यादान करने का अवसर मिला, विधानसभा मेरा परिवार है में इसका ऋणी हूं, मै और मेरी 7 पीढ़ियां भी इस ऋण को नहीं चुका पाएगी, यहां के लोगों ने मुझे इस लायक बनाया है कि में कुछ कर सकूं। विवाह समारोह में सम्मिलित दूल्हा-दुल्हन ने यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। विधायक मधु गहलोत के पुत्र लक्की सिंह उनकी नवविवाहित पत्नी और अन्य परिजन इस समारोह में सम्मिलित होने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे।इस दौरान आर्शीवाद देने पहुंचे प्रभारी मंत्री नागरसिंह चौहान, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, दिलीप सकलेचा, प्रेम मस्ताना, भेरूसिंह चौहान, गोविंद सिंह बरखेडी, आदि उपस्थित रहे। विधायक मधु गेहलोत ने शांतिपूर्ण हुआ कार्यक्रम का सभी कार्यकर्ताओं व प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments