शाजापुर में पंचायत 'सचिव जी' के घर और अन्य ठिकानों पर पड़ गया लोकायुक्त पुलिस का छापा Lokayukta police raids Panchayat 'Secretary's house and other places in Shajapur

शाजापुर में पंचायत 'सचिव जी' के घर और अन्य ठिकानों पर पड़ गया लोकायुक्त पुलिस का छापा Lokayukta police raids Panchayat 'Secretary's house and other places in Shajapur


शा
जापुर में पंचायत 'सचिव जी' के घर और अन्य ठिकानों पर पड़ गया लोकायुक्त पुलिस का छापा Lokayukta police raids Panchayat 'Secretary's house and other places in Shajapur

मध्य प्रदेश : शाजापुर, सीहोर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज सुबह शाजापुर जिले के कालापीपल मंडी पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के घर सहित सीहोर जिले के आष्टा में उसके दो ठिकानों पर छापा मारा।जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा पूर्व में सीहोर जिले की कोठरी सहित अन्य पंचायत में पदस्थ रहे हैं। बाद में इनका ट्रांसफर अपने ही ग्रह जिले शाजापुर में हो गया था। यह वर्तमान में कालापीपल पंचायत में सचिव के पद पर हैं। लोकायुक्त पुलिस की 6 सदस्यीय टीम ने कालापीपल में इनके घर सहित आष्टा स्थित दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। सुबह से टीम यहां दस्तावेज खंगाल रही है। पंचायत सचिव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे है। जिसकी शिकायत के बाद उज्जैन की लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर खोजबीन शुरू की है।कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत सचिव राजनीति संरक्षण में है। बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव सरकारी नौकरी के साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से कई प्रतिष्ठानों को भी संचालित करता है। आष्टा स्थित एक पेट्रोल पंप में भी उनकी हिस्सेदारी बताई जा रही है, वही एक टेक्सटाइल की दुकान संचालित है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

लोकायुक्त टीम की जांच जारी

पंचायत सचिव के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने सुबह 5 बजे की छापा मारा। इसके बाद से लगातार लोकायुक्त की टीम अभी तक जांच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार सचिव के पास से कई संवेदनशील दस्तावेज प्राप्त होने की सूचना मिली है।कार्रवाई की पुष्टि आधिकारिक तौर पर उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने की है, जहां उनकी टीम कालापीपल के ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के आष्टा के दो ठिकानों सहित शाजापुर के बमुलिया, मुछाली, कालापीपल के कई ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम जांच कर रही है। इसी के चलते सीहोर जिले की आष्टा के भैरव ट्रेडर्स पर भी छापामार कार्रवाई घर जहां की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments