इंदौर में दिन दहाड़े चाकू मारकर युवक की गला रेत कर हत्या In Indore, a young man was stabbed to death in broad daylight and his throat slit.

इंदौर में दिन दहाड़े चाकू मारकर युवक की गला रेत कर हत्या In Indore, a young man was stabbed to death in broad daylight and his throat slit.

इंदौर में दिन दहाड़े चाकू मारकर युवक की गला रेत कर हत्या In Indore, a young man was stabbed to death in broad daylight and his throat slit.

मध्य प्रदेश: इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। उसका रात को एक युवक से विवाद था। आशंका है कि उसी युवक ने हत्या की। अारोपी ने एक के बाद एक 20 वार चाकू से किए फिर गला रेत दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाला युवक विनोद एक होटल में वेटर का काम करता था। उसका रात को कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र में रहने वाले युवक से विवाद हुआ था। फिलहाल आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। विनोद शुक्रवार दोपहर घर से निकला था। हमलवार पीछे से आया और युवक पर चाकू से वार करने लगा। विनोद सड़क पर गिर पड़ा तो बार-बार आरोपी ने चाकू से वार किए। इसके बाद उसने गला भी काट दिया। हत्या के समय लोग भी सड़कों पर थे।उन्होंने हत्यारे को देखा, लेकिन किसी की हिम्मत विनोद को बचाने की नहीं हुई,क्योकि हत्यारे के सिर पर खून सवार था। आररोपी हत्या के बाद भाग गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने विनोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। हत्या में प्रमोद यादव का नाम सामने आ रहा है। वह कुलकर्णी नगर में रहता

Post a Comment

0 Comments