जनहित के मुद्दों जनता आवाज बुलंद करने कांग्रेस कमेटी 16 दिसंबर को करेगी विधानसभा घेराव, पूर्व विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी To raise public voice on issues of public interest, Congress Committee will surround the Assembly on December 16, former MLA gave information in a press conference.
मध्य प्रदेश : आगर मालवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हजारों कार्यकर्ता 16 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव करेंगे जिसको लेकर आज शुक्रवार को पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने अपने निज निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव की जानकारी मीडिया से साझा की। पूर्व विधायक ने दर्जन भर से अधिक मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी होने वाले विधानसभा घेराव की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए कहा कि प्रदेश की 4- जी यानी चार बार की फर्जी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने और सरकार को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस का प्रदेश चौकी विधानसभा घेराव आगामी 16 दिसंबर 2024 को राजधानी भोपाल में व्यापक स्तर पर रखा गया है। जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित करीब 50000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। पूर्व विधायक ने बताया कि प्रदेश में लगातार चार बार सत्ता में रहने वाली भाजपा सरकार नशे में इतनी बदमाश्त हो गई कि आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है।
दर्जन भर से अधिक मांगों को लेकर होगा प्रदेशव्यापी घेराव
चाहे दलित हो, आदिवासी हो, महिलाएं हो, किस हो, या युवा हो सब भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान और हलाकान है प्रदेश की जनता पर विभिन्न तरहों के टैक्सों के माध्यम से इतना आर्थिक भोज लादा जा रहा है कि वह त्राहिमाम कर रहे हैं। वह महंगाई की मार से जूझकर पूरा जीवन संकट और संघर्ष से गुजर रहे हैं। गरीब मध्य वर्गी परिवारों को दो बार की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है, बढ़ते अपराधों से प्रदेश में आज भय का माहौल बना हुआ है, इसमें लोग भय और आतंक के साए में जी रहे हैं माता बहनों की आबरू तार तार हो रही है, फिर भी सरकार नींद में सोई हुई है, कानून व्यवस्था दुरुस्त है कहीं मुद्दों को लेकर यह घेराव रखा गया है।
0 Comments