हिंदू बताकर युवती से 3 साल तक संबंध आरोपी और सहयोगी लड़की गिरफ्तार, वीडियो वायरल करने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोपAccused of having relationship with a girl for 3 years by pretending to be a Hindu and his associate girl arrested, accused of raping in the name of making the video viral

हिंदू बताकर युवती से 3 साल तक संबंध आरोपी और सहयोगी लड़की गिरफ्तार, वीडियो वायरल करने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप


मध्य प्रदेश : खरगोन में 23 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ हिन्दू बनकर संबंध बनाने वाले आरोपी मोहसिन मुलतानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी मदद करने वाली युवती को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की और 3 साल तक शादी का झांसा देकर संबंध बनाए रखा। जब युवती को दो महीने पहले पता चला कि लड़का हिन्दू नहीं है, तब डरा-धमका कर जबरदस्ती अश्लील वीडियो बनाए। फिर वीडियो वायरल करने के नाम पर दुष्कर्म किया।कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया मोहसिन को मनावर से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म, एससी-एसटी और आईटी एक्ट के अलावा मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके अलावा मोहसिन का साथ देने वाली युवती को सह आरोपी बनाया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की गई है।

रूम पार्टनर ने हिंदू बताकर परिचय कराया था

सेगांव क्षेत्र की पीड़िता ने शनिवार को पुलिस से धार के रहने वाले मोहसिन मुल्तानी और अपनी पुरानी रूम पार्टनर सुनीता जमरे पर कार्रवाई की मांग की थी। उसने बताया कि 4 साल पहले उसी रूम पार्टनर ने मोहसिन को प्रदीप सोलंकी बताकर उसकी दोस्ती कराई थी। वह और उसकी रूम पार्टनर एक बेकरी में काम करते थे। उसी ने मोहसीन ने दोस्ती कराई। उसके बाद दोनों तीन साल से रिलेशनशिप में थे। 2 महीने पहले शादी का दबाव बनाने पर पीड़िता को पता चला कि लड़के नाम प्रदीप नहीं, मोहसिन है। पीड़िता ने बताया कि मोहसीन ने उसके अश्लील वीडियो बनवांए। बहनों को उठा लेने की धमकी दी। वह बड़ी मुश्किल से भागकर भाई के पास आई।

धमकाकर अश्लील वीडियो बनाए

पीड़िता ने बताया सच्चाई जानने के बाद मैंने शादी से मना किया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। युवती ने कहा-मेरे साथ मारपीट की। जबरदस्ती अश्लील वीडियो बनवाए। उसने ऐसे वीडियो बनवाएं ताकि लगे कि राजी मर्जी से मैं यह सब कर रही हूं। दो महीने से जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा है। मुझसे वह काफी पैसे भी ले चुका है। पीड़िता ने बताया कि मोहसिन 75 किमी दूर मनावर से खरगोन आकर रह उसके साथ रह रहा था। उसने काफी वीडियो बना लिए थे, इसलिए काफी डरी हुई थी। सपोर्ट नहीं होने से काफी समय तक घर में भी नहीं बता पाई थी। अब उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए साहस जुटा पाई हूं।

हिंदू संगठनों ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

इस मामले का पता चलते ही हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी पर कड़ी कानूनन कार्रवाई की मांग की। साथी करवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शिवसेना जिलाध्यक्ष राजू शर्मा ने कहा कि शहर के कई बेकरी में हिंदू बहन बेटियों के साथ पहचान छुपाकर इस तरह की हरकत की शिकायतें आ रही है। सभी बेकरी और वहां के कर्मचारियों की जांच होना चाहिए। यदि पुलिस प्रशासन इस मामले में कार्रवाई में लेट लतीफी करता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन उग्र आंदोलन करेगा।

Post a Comment

0 Comments