गुम मोबाईल सुपुर्द कर लौटाई आवेदकों के चेहरे पर मुस्कान
मध्य प्रदेश : आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में गुम मोबाइल रिकवरी हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में आगर मालवा साइबर टीम द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुम मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाते हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 44 मोबाइल बरामद किए गए हैं और आवेदकों को सुपुर्द किए गए हैं। मोबाइलों की अनुमानित कीमत बारह लाख पाँच हज़ार रुपये है। इन मोबाइलों को स्थानीय क्षेत्रों के साथ-साथ सीमावर्ती जिले उज्जैन, राजगढ़, देवास, और इंदौर से भी बरामद किया गया है।पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। ऐसे में जब किसी का मोबाइल गुम हो जाता है, तो उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइलों की रिकवरी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान लगातार जारी रहेगा।पुलिस अधीक्षक महोदय ने आवेदकों को संबोधित करते हुए साइबर जागरूकता के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इनसे बचने के लिए सतर्क रहना आवश्यक है। जिले की साइबर टीम द्वारा इस अवसर पर नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए। उन्होंने कहा कि अज्ञात लिंक, फोन कॉल, और ईमेल के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों से सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
0 Comments