बाइक सवार चोरों का अजीब शौक चुराते हैं घर दुकान के बाहर लगे बल्ब Bike riding thieves have a strange hobby of stealing bulbs installed outside homes and shops

बाइक सवार चोरों का अजीब शौक चुराते हैं घर दुकान के बाहर लगे बल्ब Bike riding thieves have a strange hobby of stealing bulbs installed outside homes and shops

बाइक सवार चोरों का अजीब शौक चुराते हैं घर दुकान के बाहर लगे बल्ब Bike riding thieves have a strange hobby of stealing bulbs installed outside homes and shops


मध्य प्रदेश : के दमोह से बड़ी रोचक खबर है यहाँ सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात आपको बेहद रोमांचित करेगी इस चोरी में चोरों का निशाना सोना चांदी नगद या कोई बेशकिमती सामान नही है बल्कि आप को जानकर आश्चर्य होगा कि ये चोर सिर्फ एलईडी बल्ब चुराते हैं वो भी नये नही बल्कि घरो और दुकानों के बाहर लगे रोशनी देते पुराने मतलब उपयोग किये हुए बल्ब। चोर भी एक नही है बल्कि तीन हैं और ये सामान्य चोर नही बल्कि बाइक से तीनों मिलकर चोरी को अंजाम देते हैं। जिले के हटा शहर के रतन बजरिया इलाके में ये चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं। रतन बजरिया स्थित एक दुकान में हुई बल्ब चोरी की घटना को चोरों ने रात 2 बजे अंजाम दिया है। रात के सुनसान माहौल में लोग गहरी नींद में थे कि इस गली में एक बाइक आती है इसमे तीन चोर सवार होकर आते हैं और दो बाइक से नीचे उतरते हैं 


सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

जबकि तीसरा बाइक को स्टार्ट करके बैठा रहता है। नीचे उतरे चोरों में से एक बल्ब तक पहुंचने की कोशिश करता है जब बल्ब तक नही पहुंच पाता तो दूसरा नीचे से सहारा देता है और एक सेकेंड में चोर बल्ब निकाल लेता है ये बल्ब लेकर तीनो बाइक से फरार हो जाते है। आपको बता दें कि इस इलाके में कई दिनों से बल्ब चोरी की घटनाएं सामने आ रही है और जब ये चोरी हुई तो दुकानदारो ने सीसीटीवी खंगाले और इस चोरी और तरीके का खुलासा हुआ। चूंकि बल्ब बहुत कम कीमत के होते हैं लिहाजा अब तक किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।

Post a Comment

0 Comments