आगर मालवा में अपराध समीक्षा एवं सीएम हेल्पलाइन अभियान की प्रगति का किया गया विश्लेषण

आगर मालवा में अपराध समीक्षा एवं सीएम हेल्पलाइन अभियान की प्रगति का किया गया विश्लेषण

आगर मालवा में अपराध समीक्षा एवं सीएम हेल्पलाइन अभियान की प्रगति का किया गया विश्लेषण

पत्रकार गौरव सरवारिया : आगर मालवा में अतिरिक्त पुलिस_आज दिनांक 14 नवंबर, 2024 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नवनीत भसीन द्वारा जिला आगर मालवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक ली गयी एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत समाधान अभियान की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों  का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई। 

इस बैठक में जिले में दर्ज अपराधों की स्थिति, लंबित मामलों के निराकरण, तथा कानून व्यवस्था की स्थिति का गहन विश्लेषण किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सभी उपस्थित थाना प्रभारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और न्यायिक प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी की जाए। साथ ही आज दिनांक 14/11/2024 से प्रारंभ हुये अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान के तहत सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।_

बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निराकरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।

Post a Comment

0 Comments