बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में 8 हाथियों की मौत से मौत मचा हड़कंप वहीं जांच के लिए पहुंची NTCA टीम The death of 8 elephants in the forest of Bandhavgarh Tiger Reserve
मध्य प्रदेश : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बड़ी घटना सामने आने के बाद से ही लगातार वन विभाग और टाइगर रिजर्व से जुड़े अधिकारियों की नजर बनी हुई है, अब तक 8 हाथियों की मौत हो चुकी है और एक उपचार के बाद ठीक भी हुआ है, जबकि 2 हाथियों का उपचार अभी भी जारी है। वहीं NTCA के दो सदस्य व गठित जांच दल STF सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जबकि जबलपुर और बांधवगढ़ पार्क के डाक्टरों की टीम पीएम करने में जुटी हुई है। वीओ.. बांधवगढ़ में बीते वर्ष 2018 से कर्नाटक, झारखंड और छत्तीसगढ़ के रास्ते पहुंचे जंगली हाथियों ने बांधवगढ़ को अपना रहवास बना लिया था वर्तमान समय में अलग अलग झुण्ड में तकरीबन 70 से 80 जंगली हाथी बांधवगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं,प्रबंधन हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा और फसलों के बचाव के लिए प्रयास करता है लेकिन जंगली हाथी कहीं न कहीं गांवों में नुकसान करने पहुंच जाते हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं यह मामला जहर खुरानी से तो नहीं जुड़ा है, यह एक बड़ा सवाल है अब पार्क प्रबंधन पीएम होने के बाद ही यह बता पाएगा कि मामला क्या है। जबकि अब पूरे मामले में गठित एसआईटी सहित एनटीसीए की टीम नजर बनाते हुए पूरे इलाके की सर्चिंग करने जुटी हुई है। अब जल्द ही मामले से पर्दा उठेगा
0 Comments