पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में वोल्वो आइशर द्वारा ओपन कैम्पस प्लेसमेंट हुआ आयोजन


 आगर-मालवा 24 अक्टूबर/शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा में संस्था प्राचार्य डॉ हितेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में वोल्वो आइशर कमर्शियल लिमिटेड द्वारा एक ओपेन कैम्पस प्लेसमेंट्स का आयोजन किया गया, जो छात्रों के रोजगार के लिए अवसर था। इस विशेष कार्यक्रम में वोल्वो आइशर के वरिष्ठ एचआर अधिकारी श्री संतोष भारती ने छात्रों को कंपनी के कामकाज, आवश्यक योग्यताओं और भविष्य में मिलने वाले अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 



ओपन कैम्पस में उज्जैन, शाजापुर, जबलपुर और पचोर से आए छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस दौरान कंपनी के विशेषज्ञों ने छात्रों का लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और इंटरव्यू के माध्यम से मूल्यांकन किया।



छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया, जिसमें उनकी तकनीकी दक्षता और पेशेवर मानसिकता को प्रमुख रूप से आंका गया।


चयनित छात्रों को एचआर श्री संतोष भारती और संस्था के प्राचार्य डॉक्टर हितेंद्र सिंह तोमर द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया गया, जिससे छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस मौके पर संस्था प्राचार्य डॉ हितेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ऐसे कैम्पस से छात्रों को न सिर्फ रोजगार प्राप्त होता है, बल्कि उनके करियर को सही दिशा मिलती है। 


इस कैम्पस के माध्यम से चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति के साथ-साथ भविष्य में कंपनी के साथ जुड़ने के और भी बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। 


श्री संतोष भारती ने कॉलेज के छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और बताया कि वोल्वो आइशर कमर्शियल लिमिटेड भविष्य में भी इसी तरह के और कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिससे और भी छात्रों को रोजगार के अवसर मिल सकें। कार्यक्रम के दौरान मैकेनिकल विभागाध्यक्ष श्रीमती मयूरशिखा पंचोली, अनिल पाटीदार, कुंदन सूर्यवंशी, धर्मेंद्र यादव, अचीन मदान, राजेश चौहान तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल पाटीदार ने किया तथा आभार राजेश चौहान ने माना। 


Post a Comment

0 Comments