दशहरा पर नहीं होगा बीजेपी कार्यालय का भूमिपूजन रद्द हुआ सीएम-एक्स सीएम का दौरा
मध्यप्रदेश : सीहोर जिला मुख्यालय स्थित क्रिसेंट चौराहे के पास बनने वाले भारतीय जनता पार्टी कार्यालय निर्माण का भूमिपूजन दशहरा पर होना था, लेकिन व्यस्तताओं के चलते सीएम-पूर्व सीएम सीहोर नहीं आ रहे हैं, जिससे बताया कि जा रहा है भूमिपूजन कार्यक्रम को भी आगे बढ़ा दिया गया है। नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति से जब 12 अक्टूबर विजय दशमीं पर्व पर सीएम-पूर्व सीएम सहित अन्य अतिथियों द्वारा भूमिपूजन के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि अब भूमि पूजन आने वाले दिनों में होगा।
मालूम हो कि दशहरे वाले दिन सीहोर भाजपा कार्यालय निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जाना था। भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारत सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होने थे। भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर दो दिन पहले जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य नेताओं ने निरीक्षण किया था, जबकि एक दिन पहले 10 अक्टूबर को कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह भी आयोजन को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे थे। लेकिन अब किन्हीं कारणों के चलते दशहरे पर होने वाला भूमिपूजन कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
0 Comments