कृषक हितैषी योजना का लाभ पाकर किसानों का जीवन हो रहा खुशहालFarmers' lives are becoming prosperous after getting the benefit of farmer friendly scheme

कृषक हितैषी योजना का लाभ पाकर किसानों का जीवन हो रहा खुशहाल

कृषक हितैषी योजना का लाभ पाकर किसानों का जीवन हो रहा खुशहाल Farmers' lives are becoming prosperous after getting the benefit of farmer friendly scheme.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिलने पर कृषक रूगनाथसिंह ने दिया धन्यवाद 

आगर-मालवा  29 अक्टूबर। शासन की किसान हितैषी योजनाओं का लाभ पाकर जिले के कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही हैं, खासकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कृषकों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है, योजना में मिलने वाली राशि से कृषकों को खेती के लिए खाद, बीज खरीदने में भरपूर मदद मिल रही है। उन्हीं कृषकों में आगर-मालवा जिले के कृषक रूगनाथसिंह है। कृषक रूगनाथसिंह कहते है कि आज उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की द्वितीय किश्त 2 हजार रुपए प्राप्त हुई है, योजना में नियमित रूप से प्राप्त हो रही राशि कृषि लागतों को पूरा करने में भरपूर मदद मिल रही है। योजना मेरे जैसे कृषकों के लिए बहुत ही मददगार है, जिससे खेती के प्रति लगाव बड़ रहा है, योजना में मिलने वाली राशि से खाद-बीज जैसी तात्कालिक जरूरतों के लिए राहत मिल रही है। पहले की तरह अब किसानों को अपनी कृषि लागतों को पूरा करने हेतु किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। वे कहते है कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओ से वे अब अपनी खेती लागतों को पूरा करने में सक्षम है। कृषक रूगनाथ सिंह किसान हितैषी योजना संचालित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।


Post a Comment

0 Comments