अवैध मदिरा के विरुद्ध ’ आबकारी दल द्वारा कार्यवाही

 

अवैध मदिरा के विरुद्ध ’ आबकारी दल द्वारा कार्यवाही










अवैध मदिरा के विरुद्ध ’ आबकारी दल द्वारा कार्यवाही

मध्य प्रदेश:  आगर-मालवा, 23 अक्टूबर/ आबकारी आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रमती किरण सिंह यादव के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वृत्त सुसनेर के दल प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसएन सिंगनाथ के मार्गदर्शन में ग्राम शत्रुखेड़ी ,मनोरा ,कादमी ,पटपड़ा, में सघन तलाशी कर राजस्थान राज्य की सीमा पर स्थित गांवो में सघन गश्त की एवं चिन्हित



स्थानों पर छापा मारकर अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अनुमानित 5 हजार रुपए की अवैध मदिरा जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान 50 पाव देशी मदिरा, प्लेन मदिरा 15 पाव विदेशी मदिरा, 180 एमएल लन्दन प्राइड गोआ व्हिस्की, 5लीटर हाथ भट्टी मदिरा का बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) (च) के 4 प्रकरण कायम किये गए। अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वैभव ठाकुर, आबकारी आरक्षक सुरेंद्र वारसी, गौरव जडेजा का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments