जिले की सिंचाई क्षमता बढ़ाने हेतु नित किए जा रहे प्रयास Daily efforts are being made to increase the irrigation capacity of the district.

जिले की सिंचाई क्षमता बढ़ाने हेतु नित प्रयास किए जा रहे Daily efforts are being made to increase the irrigation capacity of the district.

 जिले की सिंचाई क्षमता बढ़ाने हेतु नित  किए जा रहे प्रयास Daily efforts are being made to increase the irrigation capacity of the district.

आगर मालवा 29 अक्टूबर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज मंदसौर जिले से प्रदेश के किसानों को खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त सिंगल क्लिक से अंतरित की गई। जिसमें आगर मालवा जिले के 91491 किसानों को 18.31 करोड़ की राशि बैंक खाते में अंतरित हुई। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम विधायक श्री मधु गहलोत के मुख्य आतिथ्य में कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन रोड पर आयोजित हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भैरू सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री दिनेश परमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष किसान संघ डूंगर सिंह सिसोदिया ,कैलाश कुंभकार, प्रेम यादव, राघु सिंह चौहान उपस्थित रहे। विधायक गहलोत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा आगर जिला हर क्षेत्र में एक नंबर पर रहेगा, जिले की सिंचाई क्षमता बढ़ाने हेतु नित प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के युवा बेरोजगारों के लिए उद्योग धंधों का विकास किया जा रहा है जिसके लिए उज्जैन रोड पर एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, जिसमें 300 से अधिक उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिसमें कृषि से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं अन्य जिले में लाए जाएंगे। कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। विधायक श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राशि अंतरण प्रमाण पत्र कृषकों को प्रदाय किए। इस मौके पर जिले में चिया सीड की खेती को बढ़ावा देने के लिए विधायक श्री गहलोत द्वारा किसानों को एक-एक किलो चिया सीड का बीज प्रदान किए।  विधायक श्री गहलोत


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीएम किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले के 91 हजार से अधिक किसानों को 18.31 करोड़ की राशि बैंक खाते में अंतरित की


कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग विजय चौरसिया द्वारा डाला गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) किरण वरवड़े, अधीक्षक भू अभिलेख प्रीति चौहान, तहसीलदार आलोक वर्मा सहित किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments