दमोह में चाकूबाजी की घटना से दहशत अज्ञात युवको ने एक को किया ज़ख्मी

 

दमोह में चाकूबाजी की घटना से दहशत अज्ञात युवको ने एक को किया ज़ख्मी







दमोह में चाकूबाजी की घटना से दहशत अज्ञात युवको ने एक को किया ज़ख्मी

मध्यप्रदेश: दमोह जिले में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं चिंता का कारण बनी हुई है तो एक बार फिर बीती रात भीड़भाड़ के बीच चली चाकू ने दहशत पैदा कर दी है, इस वारदात का लाइव वीडियो सामने आया है। मामला जिला मुख्यालय पर बस स्टैंड के पास का है, जहां पुरानी जिला पंचायत गेट के सामने दो गुट आपस ने भिड़ गए। दरअसल नवरात्र के चलते हजारो लोग सड़को पर हैं और देवी पंडालो में रात भर भीड़भाड़ बनी रहती है। बीती रात भी शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में लोग आये हुए थे इसी बीच बस स्टेंड के पास किसी मामूली कहासुनी पर दो गुट बीच सड़क पर भिड़ गए, दोनो ही ग्रुप के लोग एक दूसरे को जानते तक नही थे लेकिन विवाद हुआ। 

फिर एक युवक ने चाकू निकाली और एक युवक को मार दी। चाकू मारने के बाद दूसरा ग्रुप भाग खड़ा हुआ जबकि घायल पक्ष जिला अस्पताल पहुंचा। इस पूरी वारदात को वहां मौज़ूद लोगो ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और ये वीडियो शोशल।मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल युवक को जांच और पिछले हिस्से में चोटें आई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



Post a Comment

0 Comments