महंगे शोक ओर महंगी शराब का शौकीन वाहन चोर धराया

महंगे शोक ओर महंगी शराब का शौकीन वाहन चोर धराया

 महंगे शोक ओर महंगी शराब का शौकीन वाहन चोर धराया

Madhya Pradesh :- इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस को एक बड़ी सफ़लता प्राप्त हुई है जिसमें एमआईजी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक दोपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आरोपी की कब्जे से एमआईजी थाना क्षेत्र और इंदौर शहर के अन्य स्थानों से चुराई गए दोपहिया वाहन भी बरामद हुए है...जिसकी कुल कीमत 6 लाख रुपये बताई गई। विओ - पकड़े गए आरोपी को लेकर जानकारी देते हुए डीसीपी ज़ोन 2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि एमआईजी थाना पुलिस के दो जवानों द्वारा चोरी के एक दोपहिया वाहन के साथ एक संधिग्ध को हिरासत में लिया गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस का 6 अन्य दोपहिया वाहन चोरी करना कबूल किया पुलिस ने आरोपी से कुल 7 दो पहिया वाहन बरामद किए जिनकी कुल कीमत 6 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है पकड़े गए आरोपी का नाम जतिन पिता रवीश झांजा निवासी धानीघाटी थाना हाटपीपल्या देवास होना बताया पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर इसके आरोपी से उसके साथियों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है जल्द ही इस पूरे मामले में एमआईजी थाना पुलिस देवास जिले के एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा कर सकती है। 

Post a Comment

0 Comments