घर में घुसे बदमाश, मां-बेटी से मारपीट कर लूटे रुपए-जेवर,

घर में घुसे बदमाश, मां-बेटी से मारपीट कर लूटे रुपए-जेवर,








घर में घुसे बदमाश, मां-बेटी से मारपीट कर लूटे रुपए-जेवर,

Madhya Pradesh :  जबलपुर के कैंट थाना अंतर्गत पुल नंबर 2 कवर्धा हाउस के पास आज सुबह बेटी के साथ रहने वाली विधवा महिला के घर में घुसकर लुटेरों ने जमकर मारपीट करते हुए हजारों रुपए की नगदी और सोने-चांदी के जेवर लूट कर ले गए। रात करीब 2 बजे हुई इस वारदात की जानकारी तड़के 4 बजे पड़ोस में रहने वाले देवर को तब लगी, जब भतीजी से किसी तरह अपने बंधे हुए हाथ छुड़ाकर चाचा को फोन किया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चाचा ने देखा कि भतीजी सहमी हुई थी और भाभी बेहोशी की हालत में फर्श में पड़ी हुई थी। घायल महिला को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार की सूचना पर मौके पर पहुंची कैंट थाना की पुलिस ने प्राथमिक कथन लेते हुए शामिर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कवर्धा हाउस के पास उषा कनौजिया का घर है, वह अपनी बेटी के साथ घर में रहती हैं, उनका बेटा उज्जैन में नौकरी करता है। 


भतीजी ने सुबह करीब 4 बजे मोबाइल पर कॉल कर घबराते हुए तुरंत घर आने को कहा। घर पहुंचे तो भतीजी ने बताया कि रात करीब 2 बजे संभवत: 2 लोग घर आए और उन्होने डोर बेल बजाई तो मम्मी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाशों ने मारपीट करते हुए कहा कि घर में नगद रूपए और जेवर कहां रखे हैं, बता दो नहीं जो जान से खत्म कर देंगे।


घर में टाइल्स लगाने वाला हेल्पर लूटकांड में शामिल

 बदमाशों की मारपीट और धक्का-मुक्की में मम्मी अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ीं। लूट करने के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने लड़की के दोनों हाथ बांधते हुए धमाकाया कि अगर चिल्लाया तो ठीक नहीं होगा। बदमाश, आलमारी में रखे रूपए करीब 35 हजार रुपए नगद और लाखों रूपए कीमत के जेवर ले गए हैं। सीएसपी ने बताया कि बीते 5 -6 दिन से उषा कनौजिया के घर में टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है। कार्य में हेल्पर के रूप में काम करने वाला युवक ही लूटकांड में शामिल है। बदमाश युवक को पहचान गई थी।



Post a Comment

0 Comments