महाविद्यालय में संभाग स्तरीय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन

महाविद्यालय में संभाग स्तरीय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन


आगर  मालवा 25 अक्टूबर।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सिलेंस शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महा विद्यालय आगर मालवा में आज बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय ज़िलाधीश महोदय श्री राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे एवं अध्यक्षता लीड कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर रेखा गुप्ता द्वारा की गई। माननीय जिलाधीश महोदय आगर मालवा ने समस्त प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ी भावना को जीवन में बनाए रखने के लिए उत्साह बनाए रखने के लिए सभी का हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दी।


प्रतियोगिता में रतलाम नीमच ,आगर ,मंदसौर ,उज्जैन ,शाजापुर कुल छह जिलों की टीम ने सहभागिता की ।जिसमें से आगर एवं उज्जैन फाइनल मुकाबले तक पहुंची ,जिसमें विजेता आगर महाविद्यालय की टीम रही और उपविजेता उज्जैन टीम रहीl 6 जिलों की टीम की टीम मैनेजर 


 निर्णायकगण संजीव थोरेचा, संजीव वर्मा ,श्वेता भल्ला क्रीड़ा अधिकारी एवं संजीत राय वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे।


उपस्थितगण का आभार प्रदर्शन किया व प्रतियोगिता की समस्त जानकारी प्रदान की है ।

 


Post a Comment

0 Comments