आगर मालवा शातिर महिला ने ज्वेलर्स को लगाया चुना: ग्राहकों के बीच बैठकर सोने के लोंग से भरा पत्ता लेकर ही रफूचक्कर
मध्य प्रदेश: आगर मालवा जिला मुख्यालय के सराफा बाजार में एक शातिर महिला ने रविवार को ज्वेलर्स को हजारों रुपए का चूना लगा दिया, महिला ग्राहकों के बीच बैठकर आभूषण देखने लगी और व्यापारी की आंखों में धूल झोंक कर नाक में पहनने के सोने के लोंग का पूरा पत्ता लेकर फरार हो गई। दुकानदार को घटना की जानकारी अगले दिन सोमवार को तब लगी जब उसे अपने आभूषण में कमी दिखाई दी, उसने तुरंत पूरे दिन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसे सारा माजरा समझ आ गया, दुकानदार ने इसकी सूचना शाम 7 बजे कोतवाली थाने पर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी अनिलकुमार मालवीय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
0 Comments